Menu
blogid : 2623 postid : 90

इंसाफ के इंतजार में शहीदों की आत्मा ?

RAJESH _ REPORTER
RAJESH _ REPORTER
  • 169 Posts
  • 304 Comments

मुंबई पर आतंकी हमलो के २ साल बीत चुके है यह हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं पुरे देश पर किया गया और हमारे १७५ देश भक्त चिरनिंद्रा में सो गए .यह भी जगजाहिर हो चूका की इन हमलो के पीछे किनका हाथ था .हमला क्योकि देश की आर्थिक राजधानी में हुआ जिससे अरबों रूपये के नुकसान के साथ साथ देश के वैसे वीर सपूत शहीद हुए जिन पर भारत माता को गर्व था है और रहेगा लेकिन हर वर्ष २६ nov .आता है और हम शहीदों के नाम पर एक मोमबती जला कर उन्हें याद कर रह जाते है .पर क्या सिर्फ याद करने से ही उनकी आत्मा को शांति मिल जाएगी नहीं उन मृत आत्माओ को तभी शांति मिलेगी जब इन हमलो में शामिल दोषीओ को सजा दी जाये लेकिन भारत की लचर कानून ने अब तक उन दोषीओ को सजा देने में कोई ठोश कदम नहीं उठा पाई है जिससे आज भी शहीदों की आत्मा इंसाफ का इंतजार कर रही है और सरकार ने अमरीका में पकडे गए जेटली से सिर्फ २ बार पूछ ताछ कर ही अपना पीठ थपथपा रही है उसे भारत लाने और सजा देने का समुचित प्रयाश अभी तक नहीं हो पाया है वही एक मात्र पकडे गए आतंकी कशाब को भी दामाद की तरह जेल में रख कर आव भगत की जा रही है क्या यही है उन शहीदों को सच्ची श्रधांजलि सिर्फ एक मोमबत्ती जला कर हम उनके बलिदान को भुला दे नहीं एक सच्ची श्रधांजलि उन वीर सपूतो को तभी होगी और उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब इन हमलो के दोषीओ को सजा mile और dusre desho को भी lage की भारत एक ekta और akhndata पर uthne wale हर एक हाथ को kat diya jata है जिससे phir kabhi कोई कशाब भारत की और aane का sahash naa कर sake .देश के वीर सपूतो tumhe sat sat naman ………………………………..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh