Menu
blogid : 2623 postid : 290

रायशीना के असली हक़दार कौन ?

RAJESH _ REPORTER
RAJESH _ REPORTER
  • 169 Posts
  • 304 Comments

देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तमाम सियाशी पार्टियो के बीच उठा पटक जारी है लेकिन इन उठा पटको के बीच भारत का आम नागरिक क्या चाहता है इससे किसी भी सियासी पार्टी को मतलब नहीं दीखता अभी तक जो पाच नाम सामने आये है उनपर आम जनता की क्या राय है यह जानने की कोसिस किसी ने भी नहीं की १२० करोड़ वाले इस लोक तांत्रिक देश में देश के सर्वोच्य पद पर बैठने वाला व्यक्ति भले ही प्रत्यक्ष रूप से राजनितिक ताकत ना रखता हो लेकिन परोक्ष रूप में इस पद की अपनी एक गरिमा है और इस गरिमा को कलाम साहब जैसे व्यक्ति ने अपने पूर्व के कार्यकाल में बरक़रार रखा था और यह साबित भी किया था की सर्वोच्य पद पर बैठने वाला व्यक्ति किसी एक दल की जागीर नहीं है पिछले कार्यकाल के उनके अनुभवों से भारत की वर्तमान स्तिथि (भय ,भूख और भ्रस्ताचार )से देश की जनता को लाभ मिलने की उम्मीद जगी है वही अगर वर्तमान वित् मंत्री एव दौड़ में सामिल (प्रणव दादा ) के कार्यो को देखे तो आज डॉलर के मुकाबले रूपये की हालत क्या है यह किसी से छुपी नहीं है सारा देश आज हैरान है की कहा कलाम साहब जैसा व्यक्तित्व और कहा प्रणव दादा वही कल से एक नाम और सामने आया है मैडम मीरा कुमार का मिडिया ने कल से ही उनके नाम को उछालना आरम्भ किया है क्योकि वो दलित वर्ग से आती है और दलित वोट के खिसके आधार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेत्री सोनिया गाँधी उनके नाम पर भी विचार कर रही है हामिद अंसारी अभी पीछे छुट गए है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh