Menu
blogid : 2623 postid : 1112076

मतदाता मतदान केंद्र से दूर ?

RAJESH _ REPORTER
RAJESH _ REPORTER
  • 169 Posts
  • 304 Comments

बिहार विधान सभा के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया पाचवा और अंतिम चरण ५ नव को होना तय है / जैसा की पहले के चुनावो में अपराधिक घटनाओ का जिक्र सुनने को मिलता था इस बार नहीं मिला चुनाव आयोग की सख्ती और मतदाताओ की जागरूकता की वजह से कोई बड़ी घटना इस बार नहीं हुई और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पर्ण हो रहा है जिसके लिए चुनाव आयोग बधाई की पात्र है /वही दूसरी और अब तक हुए चुनावो का मतदान प्रतिशत देखा जाये तो चुनाव आयोग ने जितना कयास लगाया था वो देखने को नहीं मिला और लगभग विधान सभा क्षेत्रो में ५०-५५% मतदान अभी तक हुए है जो की चिंता की बात है की आखिर इतने प्रचार प्रसार के बाबजूद मतदाताओ को मतदान केंद्र तक ले जाने में आखिर चुनाव आयोग क्यों सफल नहीं हुआ जबकि तमाम संसाधन लगा दिए गए इस बार चुनाव में .अभी पाचवा चरण शेष बचा है और देखना है की अंतिम चरण में मतदान प्रतिशत कहा तक पहुचता है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to IceCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh